राहुल गांधी ने ऑनलाइन दुर्व्यवहार का सामना कर रहे कोहली का समर्थन किया
By भाषा | Updated: November 2, 2021 18:35 IST2021-11-02T18:35:06+5:302021-11-02T18:35:06+5:30

राहुल गांधी ने ऑनलाइन दुर्व्यवहार का सामना कर रहे कोहली का समर्थन किया
नयी दिल्ली, दो नवंबर आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि, ‘ ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है’।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ कर दो। टीम को बचाव करो।’’
भारतीय टीम को दुबई में रविवार को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।