रबाडा-नोर्किया ने बरपाया कहर, बांग्लादेश 84 रन पर ढेर

By भाषा | Updated: November 2, 2021 17:32 IST2021-11-02T17:32:51+5:302021-11-02T17:32:51+5:30

Rabada-Norkia wreak havoc, Bangladesh bundled out for 84 runs | रबाडा-नोर्किया ने बरपाया कहर, बांग्लादेश 84 रन पर ढेर

रबाडा-नोर्किया ने बरपाया कहर, बांग्लादेश 84 रन पर ढेर

अबुधाबी, दो नवंबर कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की कातिलाना गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप में मंगलवार को यहां सुपर 12 के ग्रुप एक मैच में बांग्लादेश को 18.2 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया।

रबाडा (20 रन देकर तीन) ने शीर्ष क्रम झकझोरा तो नोर्किया (आठ रन देकर तीन) ने लगातार दो विकेट निकालकर पारी का अंत किया। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (21 रन देकर दो) फिर से बीच के ओवरों में उपयोगी साबित हुए जबकि ड्वेन प्रिटोरियस (11 रन देकर एक) भी सफलता हासिल करने में सफल रहे।

बांग्लादेश के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें आलराउंडर महेदी हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाये जबकि सलामी लिटन दास ने 36 गेंदों पर 24 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। बांग्लादेश की पारी में केवल चार चौके और एक छक्का लगा। यह इस वर्ष तीसरा अवसर है जबकि बांग्लादेश की टीम तिहरे अंक में नहीं पहुंच पायी।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर अपेक्षानुरूप पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम थर्रा दिया। रबाडा ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नईम (नौ) को मिडविकेट पर रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया। अगली गेंद इनस्विंगर थी जिस पर सौम्या सरकार के खिलाफ पगबाधा की अपील ठुकरा दी गयी लेकिन डीआरएस से फैसला रबाडा के पक्ष में गया।

रबाडा अगले ओवर में हैट्रिक तो पूरी नहीं कर पाये लेकिन अनुभवी मुशफिकुर रहीम (शून्य) को आउट करने में सफल रहे जिससे स्कोर तीन विकेट पर 24 रन हो गया।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इसके बाद भी कहर बरपाना जारी रखा। नोर्किया ने एक तेज गेंद पर कप्तान महमुदुल्लाह (तीन) को जबकि प्रिटोरियस ने अफीफ हुसैन को बोल्ड करके 34 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन भेज दी। बांग्लादेश 10 ओवर में 40 रन बना पाया था जो सुपर 12 में पहले 10 ओवर में न्यूनतम स्कोर है।

अब पिछले मैच में श्रीलंका पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शम्सी की बारी थी जिन्होंने फ्लाइट लेती खूबसूरत गेंद पर लिटन दास को पगबाधा आउट करके इस सलामी बल्लेबाज का संघर्ष खत्म किया और फिर शमीम हुसैन (11) को आसान कैच देने के लिये मजबूर किया।

महेदी हसन के प्रयासों से बांग्लादेश अपने न्यूनतम स्कोर (70) को पार करने में सफल रहा। इस आलराउंडर ने शम्सी पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। नोर्किया ने हसन को अपनी ही गेंद पर कैच करने के बाद नासुम अहमद का विकेट लिया जो हिटविकेट आउट हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rabada-Norkia wreak havoc, Bangladesh bundled out for 84 runs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे