पीएसजी ने ड्रा खेला, लियोन का विजय अभियान जारी
By भाषा | Updated: January 7, 2021 08:18 IST2021-01-07T08:18:27+5:302021-01-07T08:18:27+5:30

पीएसजी ने ड्रा खेला, लियोन का विजय अभियान जारी
पेरिस, सात जनवरी (एपी) मार्सियो पोचिटिनो के कोच बनने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सेंट एटिनी के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला जिससे वह फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में लियोन से पीछे बना हुआ है।
लियोन ने लेन्स को 3-2 से हराकर पीएसजी पर तीन अंकों की बढ़त बना ली है। लियोन पिछले 15 मैचों से अजेय है और उसके 18 मैचों में 39 अंक हैं। पीएसजी के इतने ही मैचों में 36 अंक हैं।
लिली के पास भी लियोन की बराबरी पर पहुंचने का मौका था लेकिन एंजर्स ने उसे 2-1 से हरा दिया। लिली के भी 36 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के कारण पीएसजी से पीछे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।