एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी ने बार्सिलोना को 4-1 से हराया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 10:14 IST2021-02-17T10:14:13+5:302021-02-17T10:14:13+5:30

PSG beat Barcelona 4–1 with Mbappe's hat-trick | एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी ने बार्सिलोना को 4-1 से हराया

एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी ने बार्सिलोना को 4-1 से हराया

बार्सिलोना, 17 फरवरी (एपी) काइलन एमबापे की हैट्रिक की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लियोनेल मेस्सी की मौजूदगी वाले बार्सिलोना को चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 4-1 से करारी शिकस्त दी।

एमबापे ने जिस तरह की फार्म दिखायी उससे मेस्सी का जादू फीका पड़ गया और बार्सिलोना के पास इस बार वापसी का कोई मौका नहीं रहा।

मेस्सी ने 27वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके बार्सिलोना को बढ़त दिलायी लेकिन इसके बाद एमबापे ने कैंप नोउ स्टेडियम में 32वें, 65वें और 85वें मिनट में गोल करके हैट्रिक बनायी और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलायी। पीएसजी की तरफ से अन्य गोल मोइज कीन ने 70वें मिनट में किया।

बार्सिलोना ने चार साल पहले टूर्नामेंट के इसी चरण में पीएसजी पर बड़ी जीत दर्ज की थी। बार्सिलोना तब पहले चरण में 4-0 से हार गया था लेकिन उसने दूसरा चरण का मैच 6-1 से जीता था।

यह हार बार्सिलोना के लिये एक और झटका है जिसकी टीम पिछले साल क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 8-2 से करारी हार के बाद एकजुट होकर नहीं खेल पायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PSG beat Barcelona 4–1 with Mbappe's hat-trick

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे