जरूरत पड़ने पर खेलों के लिये बजटीय आवंटन में संशोधन का प्रावधान : रीजीजू

By भाषा | Updated: February 3, 2021 17:28 IST2021-02-03T17:28:38+5:302021-02-03T17:28:38+5:30

Provision for amendment of budgetary allocation for sports when required: Regu | जरूरत पड़ने पर खेलों के लिये बजटीय आवंटन में संशोधन का प्रावधान : रीजीजू

जरूरत पड़ने पर खेलों के लिये बजटीय आवंटन में संशोधन का प्रावधान : रीजीजू

नयी दिल्ली, तीन फरवरी खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021 . 22 के लिये खेल मंत्रालय को मिले बजटीय आवंटन में जरूरत पड़ने पर संशोधन किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सारी जरूरतें पूरी की जायेंगी ।

केंद्र सरकार ने सोमवार को बजट में खेलों के लिये 2596 . 14 करोड़ रूपये आवंटित किये जो पिछले साल के मूल आवंटन से 230 . 78 करोड़ रूपये कम है ।

रीजीजू ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर ‘फिट इंडिया’ के कार्यालय के उद्घाइन के मौके पर कहा ,‘‘ जरूरत पड़ने पर संशोधित आवंटन का प्रावधान है ।’’

पिछले साल संशोधित आवंटन 1800 . 15 करोड़ रूपये का था क्योंकि कोरोना महामारी के कारण खेल ठप थे । इस साल का आवंटन पिछले साल के संशोधित आवंटन से 795 . 99 करोड़ रूपये अधिक है ।

रीजीजू ने कहा ,‘‘ खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल महासंघों और खिलाड़ियों की मदद के लिये है । हम उनकी सारी जरूरतें पूरी करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आवंटन खिलाड़ियों के लिये है , राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिये नहीं । खिलाड़ियों के लिये धन की कमी नहीं आयेगी । विदेश में अभ्यास से लेकर विदेशी कोच तक , उनकी सारी जरूरतें पूरी की जायेंगी । ’’

खेल सचिव रवि मित्तल ने कहा ,‘‘ पिछले बजट के संशोधित आंकड़ों से तुलना करें तो इस साल आवंटन बढा है ।खेलो इंडिया का आवंटन भी 2019 . 20 की तुलना में 72 प्रतिशत बढा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Provision for amendment of budgetary allocation for sports when required: Regu

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे