प्रो कुश्ती लीग: बजरंग पूनिया ने निर्णायक मुकाबला अपने नाम कर पंजाब को दिलाई जीत, एमपी को 4-3 से हराया

By भाषा | Updated: January 24, 2019 10:18 IST2019-01-24T09:36:22+5:302019-01-24T10:18:20+5:30

प्रो कुश्ती लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र में गत चैंपियन पंजाब रॉयल्स को लगातार दूसरी जीत दिलाई जिसने एमपी योद्धा को 4-3 से मात दी।

Pro Wrestling League: Punjab Royals beats MP Yodha 4-3 | प्रो कुश्ती लीग: बजरंग पूनिया ने निर्णायक मुकाबला अपने नाम कर पंजाब को दिलाई जीत, एमपी को 4-3 से हराया

प्रो कुश्ती लीग: बजरंग पूनिया ने निर्णायक मुकाबला अपने नाम कर पंजाब को दिलाई जीत, एमपी को 4-3 से हराया

विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता बजरंग पूनिया ने बुधवार को फिर से निर्णायक मुकाबला जीतकर यहां प्रो कुश्ती लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र में गत चैंपियन पंजाब रॉयल्स को लगातार दूसरी जीत दिलाई जिसने एमपी योद्धा को 4-3 से मात दी।

भारतीय स्टार पूनिया ने आक्रामकता बरतते हुए 65 किलो वर्ग में यूरोपीय चैंपियन हाजी अलियेव को 8-6 से शिकस्त दी। 

इससे पहले, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदकधारी पूजा ढांडा ने मिमी ह्रिस्टोवा के खिलाफ 57 किलो महिला वर्ग में छठे मुकाबले में 9-3 से जीतकर एमपी योद्धा को 3-3 की बराबरी पर ला दिया।

शाम को टाई के पहले मुकाबले (86 किलो) में यूरोपीय चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदकधारी दातो मागरिशविली ने एमपी योद्धा के 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप विजेता दीपक को 10-0 से आसानी से हराकर पंजाब रॉयल्स को शुरुआती बढ़त दिलाई।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अंजू ने 53 किलो के महिला मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए चैंपियन पंजाब की बढ़त को 2-0 कर दिया। उन्होंने रोमांच से भरपूर मुकाबले में 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की विजेता रितु फोगाट को 6-4 से हरा दिया।

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी कोरे जार्विस की जीत से पंजाब 3-0 की बढ़त के साथ टाई अपने नाम करने के करीब आ गई। कनाडाई पहलवान ने सुपर हैवीवेट (125 किलो) में एमपी योद्धा के आकाश अंतिल को 6-0 से हराया।

एमपी योद्धा की यूरोपीय चैंपियनशिप रजत पदक विजेता एलिस मोनोलोवा ने 62 किलो महिला मुकाबले के अंतिम क्षणों में बाजी मारते हुए पंजाब की अनीता को 3-2 से हराकर अपनी टीम की टाई में उम्मीदों को कायम रखा। अजरबेजान की पहलवान की जीत से स्कोर 1-3 हो गया।

संदीप तोमार ने पंजाब रॉयल्स के नितिन राठी की कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए 57 किलो मुकाबला 3-2 से जीत लिया। पांच मुकाबलों के बाद 2-3 स्कोर करके एमपी योद्धा को टाई में बरकरार रखा।

Web Title: Pro Wrestling League: Punjab Royals beats MP Yodha 4-3

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे