Pro Kabaddi: तेलुगू टाइटंस की जीत में चमके राहुल चौधरी, जीत से किया होम लेग का समापन

By सुमित राय | Updated: December 14, 2018 09:19 IST2018-12-14T09:19:24+5:302018-12-14T09:19:24+5:30

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 110वां मैच तेलुगू टाइटंस और मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया।

Pro Kabaddi: Telugu Titans beat Patna Pirates by 41-36 in Final Home Match | Pro Kabaddi: तेलुगू टाइटंस की जीत में चमके राहुल चौधरी, जीत से किया होम लेग का समापन

तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 41-36 से हराया

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 110वां मैच तेलुगू टाइटंस और मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 41-36 से हराकर होम लेग का शानदार समापन किया।

इस मैच में तेलुगू टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पटना पाइरेट्स पर दबाव बनाया और बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ तक तेलुगू टाइटंस ने 26-15 की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में पटना ने शानदार वापसी की, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए और तेलुगू ने 41-36 से मैच अपने नाम कर लिया।


तेलुगू टाइटंस की इस जीत में राहुल चौधरी ने शानदार योगदान दिया और अपनी टीम के लिए 13 अंक बटोरे। इसके अलावा निलेश शालुंके ने नौ और मोहसेन मोगाौदलु ने पांच अंक लिए। पटना के लिए कप्तान प्रदीप नरवाल ने 12 और जयदीप ने चार अंक स्कोर किए, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

तेलुगू टाइटंस की 19 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 50 अंकों के साथ जोन-बी में तीसरे नंबर पर कामय हैं। वहीं, पटना की टीम की यह 18 मैचो में आठवीं हार है। इस हार के बावजूद पटना की टीम 52 अंकों के साथ अपने जोन में दूसरे स्थान पर बरकरार है।

Web Title: Pro Kabaddi: Telugu Titans beat Patna Pirates by 41-36 in Final Home Match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे