Pro Kabaddi PKL 8: दबंग दिल्ली और गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने साझा किए अंक, नवीन और  मनिंदर सिंह ने बनाए 16-16 अंक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2022 09:37 PM2022-02-10T21:37:28+5:302022-02-10T21:38:46+5:30

Pro Kabaddi PKL 8: दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे ज्यादा 16 अंक जुटाए तो वहीं बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी 16 अंक बटोर टीम को मैच में बनाए रखा।

Pro Kabaddi PKL 8 Dabang Delhi and defending champion Bengal Warriors shared points Naveen and Maninder Singh scored 16-16 points | Pro Kabaddi PKL 8: दबंग दिल्ली और गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने साझा किए अंक, नवीन और  मनिंदर सिंह ने बनाए 16-16 अंक

मुकाबला बराबरी पर छूटा।

Highlightsदबंग दिल्ली के साथ मैच टाई होने पर अंक साझा किया।कप्तान नवीन कुमार ने तीन अंक जुटाकर दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी थी।मंजीत छिल्लर का मैच का आखिरी रेड असफल रहा।

Pro Kabaddi PKL 8: गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां दबंग दिल्ली के साथ मैच टाई होने पर अंक साझा किया।

यह मैच के आखिरी मिनट में कप्तान नवीन कुमार ने तीन अंक जुटाकर दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी थी लेकिन इसके बाद मंजीत छिल्लर का मैच का आखिरी रेड असफल रहा जिससे मुकाबला बराबरी पर छूटा। दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे ज्यादा 16 अंक जुटाए तो वहीं बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी 16 अंक बटोर टीम को मैच में बनाए रखा।

यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स जीते

गुजरात जायंट्स ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी (पीकेएल) के मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 34-32 से जबकि यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 41-39 से पराजित किया। यूपी योद्धा की टीम इस जीत से 52 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी। तमिल थलाइवाज 46 अंक के साथ आठवें नंबर पर है।

प्रदीप नरवाल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और सुपर 10 का स्कोर बनाया। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम सातवीं जीत से सातवें स्थान पर पहुंच गयी। तेलुगु टाइटंस की यह 13वीं हार थी जिससे उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है।

Web Title: Pro Kabaddi PKL 8 Dabang Delhi and defending champion Bengal Warriors shared points Naveen and Maninder Singh scored 16-16 points

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे