प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 71वां मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा को 37-32 से हरा दिया।
अहमदाबाद के द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में गुजरात ने घरेलू मैदान पर दमदार शुरुआत की और पहले दस मिनट में ही 15-5 की बढ़त बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात की टीम ने यूप पर दबाव बनाए रखा और स्कोर 19-10 रहा। इसके बाद दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और गुजरात को ऑल आउट कर दिया।
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद यूपी की टीम ने स्कोर को 23-22 कर बढ़त बना ली, लेकिन अपने इस प्रदर्शन को यूपी की टीम आगे कायम नहीं रख पाई और गुजरात ने उसे ऑल आउट कर मैच 37-22 से अपने नाम कर लिया।
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा अंक सचिन तनवर ने बटोरे और उन्होंने अपनी टीम की जीत में 8 अंकों का योगदान दिया। वहीं सुनील कुमार डिफेंस के जरिए 5 अंक अर्जित किए। वहीं यूपी टीम के लिए रेडर श्रीकांत जाधव ने 11 अंकों का योगदान दिया और डिफेंडर नीतेश कुमार ने पांच अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।