Pro Kabaddi: बेंगलुरु की टीम ने अहमदाबाद में दर्ज की पहली जीत, जयपुर को 45-32 से हराया

By सुमित राय | Published: November 19, 2018 11:00 AM2018-11-19T11:00:28+5:302018-11-19T11:00:28+5:30

प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 70वां मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया।

Pro Kabaddi League: Bengaluru Bulls beat Jaipur Pink Panthers by 45-32 | Pro Kabaddi: बेंगलुरु की टीम ने अहमदाबाद में दर्ज की पहली जीत, जयपुर को 45-32 से हराया

बेंगलुरु ने जयपुर को 45-32 से हराया

प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 70वां मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने अहमदाबाद लेग में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 45-32 से हरा दिया। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु ने मेजबान टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ रोमांचक ड्रॉ खेला था।

अहमदाबाद के द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार शुरुआत की और पहले पांच मिनट तक स्कोर 4-4 की बराबरी पर था। इसके बाद जयपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए बेंगलुरु को ऑलआउट कर 11-5 की बढ़त बना ली। इसके बाद बेंगलुरु ने जयपुर को ऑलआउट कर 16-15 की बढ़त बना ली, लेकिन जयपुर की टीम ने शानदार टक्कर दी और पहले हाफ के खत्म होने तक फिर 18-17 की बढ़त बना ली।

पहले हाफ में मामूली बढ़त बनाने के बाद जयपुर की टीम दूसरे हाफ में दबाव में आ गई और बेंगलुरु के कप्तान रोहित ने जयपुर के तीन खिलाड़ियों को आउट कर अपनी टीम को 20-19 से आगे कर दिया। इसके बाद बेंगलुरु की टीम ने जयपुर को वापसी का मौका नहीं दिया और जयपुर को ऑलऑउट कर स्कोर 26-19 कर दिया। बेंगलुरु ने जयपुर को एक बार फिर ऑलआउट किया और मैच 45-32 से अपने नाम कर लिया।


बेंगलुरु की टीम के लिए सबसे ज्यादा अंक पवन शेरावत ने बटोरे और उन्होंने अपनी टीम की जीत में 19 अंकों का योगदान दिया। वहीं डिफेंडर महेंदर सिंह ने पांच अंक अर्जित किए। यूपी की टीम के लिए रेडर दीपक हुड्डा ने 11 अंकों का योगदान दिया और डिफेंडर संदीप धुल ने पांच अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Web Title: Pro Kabaddi League: Bengaluru Bulls beat Jaipur Pink Panthers by 45-32

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे