Pro Kabaddi League 2021-22: रेडर अर्जुन देशवाल के शानदार खेल के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग मैच में पुणेरी पलटन को 31-26 से हराया। इससे पहले दिन के शुरुआती मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-37 से शिकस्त दी।
पैंथर्स के मुख्य रेडर देशवाल ने 11 अंक जबकि डिफेंडर संदीप ढुल और साहुल कुमार ने चार-चार अंक बनाए। हरियाणा की जीत में हरफनमौला मीतू ने 10 जबकि कप्तान विकास कंडोला ने नौ अंक का योगदान दिया। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने टीम के लिए 14 अंक बटोरे लेकिन यह काफी साबित नहीं हुआ।
शुरुआती सत्र की चैम्पियन टीम इस जीत से तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि हरियाणा की टीम छठे स्थान पर है। हार का सामना करने वाली बंगाल और पुणे की टीमें क्रमश: आठवें और 11वें पायदान पर हैं।