टोक्यो से दूर प्रिया मलिक ने बुडापेस्ट में मचाया धमाल, विश्व कैडेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2021 15:07 IST2021-07-25T14:58:13+5:302021-07-25T15:07:47+5:30

विश्व कैडेट चैंपियनशिप विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग में जीता गोेल्ड

Priya Malik clinches gold in World Cadet Wresting Championship | टोक्यो से दूर प्रिया मलिक ने बुडापेस्ट में मचाया धमाल, विश्व कैडेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

टोक्यो से दूर प्रिया मलिक ने बुडापेस्ट में मचाया धमाल, विश्व कैडेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

Highlights73 किग्रा भारवर्ग में जीता गोल्ड मेडलबेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दीविश्व कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

टोक्यो से दूर बुडापेस्ट में भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दी। 

प्रिया मलिक का रहा है स्वर्णिम इतिहास

प्रिया मलिक की 'गोल्डन' जीत चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू के टोक्यो ओलंपिक में महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने के एक दिन बाद हुई है। बुडापेस्ट में प्रिया मलिक की स्वर्णिम सफलता कोई मामूली उपलब्धि नहीं है, मलिक नियमित रूप से स्वर्ण पदक जीततीं आईं हैं। प्रिया मलिक ने 2019 में पुणे में आयोजित हुए खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीता था, उसी वर्ष दिल्ली में आयोजित 17 वें स्कूल खेलों में भी मलिक ने स्वर्ण जीता था। इसे अलावा 2020 में आयोजित हुए नेशनल स्कूल गेम्स और नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में भी प्रिया ने गोल्ड मेडल जीते थे।

इस बीच यह भी पता चला है कि इस शानदार जीत के दम पर प्रिया मलिक वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली एथलीट भी बन गई हैं। प्रिया मलिक के स्वर्णिम दौड़ से पहले, एक अन्य भारतीय पहलवान-वर्षा ने 65 किग्रा वर्ग में तुर्की की दुयगु जनरल को हराकर कांस्य पदक जीता था।

Web Title: Priya Malik clinches gold in World Cadet Wresting Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे