Premier League: चैम्पियंस लीग में उलटफेर, बायर्न म्युनिख से 1-0 से हारकर मैनचेस्टर युनाइटेड बाहर, तीन बार की यूरोपीय कप चैम्पियन टीम 12 मैच हारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2023 12:46 PM2023-12-13T12:46:44+5:302023-12-13T12:47:52+5:30

Premier League: बायर्न म्युनिख से 1-0 से हारकर मैनचेस्टर युनाइटेड चैम्पियंस लीग फुटबाल से प्रारंभिक दौर में ही बाहर हो गई।

Premier League Champions League Manchester United out after losing 1-0 to Bayern Munich, three-time European Cup champion team lost 12 matches | Premier League: चैम्पियंस लीग में उलटफेर, बायर्न म्युनिख से 1-0 से हारकर मैनचेस्टर युनाइटेड बाहर, तीन बार की यूरोपीय कप चैम्पियन टीम 12 मैच हारी

Manchester United manager Erik ten Hag

Highlightsबायर्न के लिये किंग्स्ले कोमैन ने 70वें मिनट में गोल किया।मैनचेस्टर युनाइटेड की नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। गालाटासारे को 1 . 0 से हराया।

Premier League: यूरोपीय प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम पहले दौर से बाहर हो गई। बायर्न म्यूनिख ने 1-0 से हराकर लाखों फैंस को झटका दिया है। मैनेजर एरिक टेन हाग ने कहा कि उनकी टीम ने सभी का दिल तोड़ा है। बायर्न के लिये किंग्स्ले कोमैन ने 70वें मिनट में गोल किया।

इसके साथ ही तीन बार की यूरोपीय कप चैम्पियन मैनचेस्टर युनाइटेड की नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। इस सत्र में सभी स्पर्धाओं में 12वीं हार के साथ ही ग्रुप ए में सबसे नीचे रही युनाइटेड ने यूरोपा लीग में स्थान भी पक्का नहीं किया। इस ग्रुप से कोपेनहेगन भी अंतिम 16 में पहुंच गई जिसने गालाटासारे को 1 . 0 से हराया।

इस नतीजे के मायने हैं कि अगर युनाइटेड जीत भी जाती तो अगले दौर में नहीं पहुंच पाती। पूर्व मैनेजर एलेक्स फर्ग्युसन के 2013 में रिटायर होने के बाद से सात प्रयासों में तीसरी बार युनाइटेड नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी है और दूसरी बार चैम्पियंस लीग ग्रुप में सबसे नीचे रही है।

चैम्पियंस लीग : ब्रागा को हराकर नपोली नॉकआउट में

सीरि ए खिताब बरकरार नहीं रख पाने का गत भुलाते हुए नपोली ने ब्रागा को 2 . 0 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया। सेरडार सात्की के आत्मघाती गोल से नपोली ने बढत बना ली और विक्टर ओसिमहेन ने दूसरा गोल किया। नपोली ग्रुप सी में रीयाल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

रिकॉर्ड 14 बार की चैम्पियन मैड्रिड 18 अंक लेकर शीर्ष पर रही जिसने बर्लिन को दूसरे ग्रुप मैच में 3 . 2 से मात दी। रीयाल सोशिदाद ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में शानदार वापसी करते हुए पहली बार ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।

ग्रुप डी में मंगलवार को सोशिदाद ने इंटर मिलान से गोलरहित ड्रॉ खेला। इस परिणाम के साथ टीम ग्रुप डी में गोल औसत के आधार पर नेराजुरी से ऊपर शीर्ष पर रही। सोशिदाद ने अभी तक दो ही गोल गंवाये हैं और एक दशक बाद चैम्पियंस लीग में वापसी करते हुए पहले सत्र में अपराजेय रही है।

 

Web Title: Premier League Champions League Manchester United out after losing 1-0 to Bayern Munich, three-time European Cup champion team lost 12 matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे