Premier League 2023-24: मैनचेस्टर सिटी ने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से हराकर दूसरे स्थान पर किया कब्जा, 27 मैच में 62 अंक, लिवरपूल से एक अंक पीछे

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 4, 2024 11:25 AM2024-03-04T11:25:30+5:302024-03-04T11:26:35+5:30

Premier League 2023-24: फिल फोडेन के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से हराकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की।

Premier League 2023-24 Manchester City’s Phil Foden brace helps Man City win Manchester Derby 3-1 over United after dream comeback 62 points in 27 matches, one point behind Liverpool | Premier League 2023-24: मैनचेस्टर सिटी ने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से हराकर दूसरे स्थान पर किया कब्जा, 27 मैच में 62 अंक, लिवरपूल से एक अंक पीछे

file photo

Highlightsमार्कस रशफोर्ड ने आठवें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को बढ़त दिला दी थी।फिल फोडेन ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।80वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

Premier League 2023-24: फिल फोडेन ने कमाल का प्रदर्शन किया। दो गोल कर टीम को जीत दिलाई। मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से हराकर शानदार धमाका किया। फिल ने दूसरे हाफ में शानदार डबल अटैक किया। मार्कस रशफोर्ड ने आठवें मिनट में युनाइटेड को बढ़त दिला दी थी। ऐसा लग रहा था कि मेहमान सिटी की लगातार चौथी बार खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं। लेकिन पेप गार्डियोला की टीम ने धैर्य बनाए रखा। इस गोल की मदद से वह मध्यांतर तक 1-0 की बढ़त पर था। मैनचेस्टर सिटी ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की। फोडेन ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 80वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

स्टार स्ट्राइकर एर्लिंग हॉलैंड ने इंजरी टाइम में मैनचेस्टर सिटी की तरफ से तीसरा गोल किया। इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 27 मैच में 62 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज लिवरपूल से एक अंक पीछे है। मैनचेस्टर युनाइटेड के 27 मैच में 44 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। 

Web Title: Premier League 2023-24 Manchester City’s Phil Foden brace helps Man City win Manchester Derby 3-1 over United after dream comeback 62 points in 27 matches, one point behind Liverpool

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे