पुलिस ने बरामद किया दो क्विंटल कथित गोमांस, आरोपी मौके से फरार
By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:30 IST2021-05-26T22:30:42+5:302021-05-26T22:30:42+5:30

पुलिस ने बरामद किया दो क्विंटल कथित गोमांस, आरोपी मौके से फरार
सुलतानपुर (उप्र) 26 मई उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने दो क्विंटल कथित गोमांस बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर छापेमारी की, लेकिन तब तक तस्कर फरार हो चुके थे।
उन्होंने ने बताया कि घटना सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फरीदीपुर गांव की है । सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के बाहर जंगल में तस्कर गोकशी कर रहे हैं और इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।
उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को ये सूचना मिली तत्काल थाने के उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, हालांकि पुलिस के आने की खबर पाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मौके से दो क्विंटल कथित गोमांस और प्रयुक्त किए गए सामान को बरामद किया । पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गोसाईगंज थाने के प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।