गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी

By विनीत कुमार | Published: April 30, 2018 05:08 PM2018-04-30T17:08:31+5:302018-04-30T17:28:23+5:30

भारत इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 मेडल जीतने में कामयाब रहा था।

pm narendra modi meets gold coast commonwealth games medalists | गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी

PM Modi With CWG Athletes

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले एथलीटों से मुलाकात की और उनकी सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही पीएम ने उन एथलीट्स की प्रसंशा की जो कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल नहीं जीत सके लेकिन अच्छा प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस खास कार्यक्रम में कहा, 'इन एथलीटों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरव प्रदान किया है। जब भी ये खिलाड़ी किसी अंतर्राष्ट्रीय स्टेज पर कुछ जीतते हैं, भारतीय झंडा ऊंचा होता है।'

भारत इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 मेडल जीतने में कामयाब रहा था। इसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एक खिलाड़ी की जिंदगी (करियर) कई दशकों तक चलती है। पीएम ने मैरी कॉम का उदाहरण भी दिया, जिन्होंने राज्स सभा सांसद होते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही पीएम ने बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिभा, अभ्यास, एकाग्रता, कड़े परिश्रम के अलावा मानसिक मजबूती भी एक खिलाड़ी के लिए बहुत जरूरी है। इन बातों के दौरान पीएम ने योग के फायदों का भी जिक्र किया। इस कार्यक्रम के दौरान युवा और खेल मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने पिछले ही दिनों रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले एथलीटों का जिक्र किया था। (और पढ़ें- राहुल द्रविड़ का नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भेजने पर बीसीसीआई में विवाद!)

Web Title: pm narendra modi meets gold coast commonwealth games medalists

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे