पीएम मोदी ने एशियन गेम्स की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाई दी

By भाषा | Published: May 30, 2018 08:08 PM2018-05-30T20:08:13+5:302018-05-30T20:08:13+5:30

एशियन गेम्स-2018 में 45 देशों के लगभग 10, 000 खिलाड़ी 40 खेलों में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

pm narendra modi congratulates indonesia for hosting 18th asian games | पीएम मोदी ने एशियन गेम्स की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाई दी

Narendra Modi

जकार्ता, 30 मई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल अगस्त में होने वाले 18वें एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाईं देते हुए इस खेल महाकुंभ की सफल आयोजन की उम्मीद जतायी। एशियाई खेल-2018 को जकार्ता-पालेमबांग 2018 का नाम दिया गया है। इन का आयोजन 18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया में होगा। 

मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात के बाद जारी विज्ञप्ति में एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाई दी। इंडोनेशिया में 1962 के बाद पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं अगस्त में होने वाले 18 वें एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाईं देता हूं। मैं आश्वस्त हूं कि यह ऐतिहासिक और महान आयोजन होगा।' 

एशियाई खेलों में 45 देशों के लगभग 10, 000 खिलाड़ी 40 खेलों में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जकार्ता स्थित गेलोरा बुंग कार्नो मुख्य स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह का आयोजन होगा। पहली बार एशियाई खेलों की मेजबानी दो शहर (जकार्ता और पालेमबांग) करेंगे। 

Web Title: pm narendra modi congratulates indonesia for hosting 18th asian games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे