भारतीय ओलंपिक दल को आधिकारिक विदाई देंगे प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Published: June 12, 2021 08:44 PM2021-06-12T20:44:10+5:302021-06-12T20:44:10+5:30

PM Modi to give official farewell to Indian Olympic contingent | भारतीय ओलंपिक दल को आधिकारिक विदाई देंगे प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय ओलंपिक दल को आधिकारिक विदाई देंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 12 जून ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें 10 से 15 जुलाई के बीच आधिकारिक विदाई देंगे ।

खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारतीय दल आधिकारिक विदाई समारोह के एक दिन बाद रवाना होगा ।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘प्रधानमंत्री ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये उन्हें आधिकारिक विदाई देंगे ।इसकी तारीख अभी तय नहीं है लेकिन यह 10 से 15 जुलाई के बीच किसी दिन होगा ।’’

उन्होंने बताया कि यह समारोह देश में मौजूद खिलाड़ियों के लिये होगा जो इसके बाद तोक्यो रवाना होंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह उन खिलाड़ियों के लिये होगा जो भारत से तोक्यो जायेंगे । जो खिलाड़ी विदेश में हैं, वे सीधे वहीं से तोक्यो रवाना होंगे ।’’

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के अलावा ओलंपिक के लिये जो भी तोक्यो जाना चाहता है, उसे जरूरत के मुताबिक अनुमति दी जायेगी ।

उन्होंने दोहराया कि कोरोना काल में मंत्रालय ने अधिकतम सहयोगी स्टाफ को भेजने के लिये अपना प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to give official farewell to Indian Olympic contingent

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे