प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, जमशेदपुर और बेंगलुरू की कोशिश जीत से सत्र समाप्त करने पर

By भाषा | Published: February 24, 2021 05:29 PM2021-02-24T17:29:38+5:302021-02-24T17:29:38+5:30

Playoff hopes over, Jamshedpur and Bengaluru try to end the season with a win | प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, जमशेदपुर और बेंगलुरू की कोशिश जीत से सत्र समाप्त करने पर

प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, जमशेदपुर और बेंगलुरू की कोशिश जीत से सत्र समाप्त करने पर

वास्को, 24 फरवरी जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं और एक अंतिम मुकाबला बचा है जिससे दोनों टीमें गुरूवार को एक दूसरे के खिलाफ होने वाले फुटबॉल मैच में जीत के साथ इंडियन सुपर लीग सत्र का समापन करना चाहेंगी।

दोनों टीमों का प्रदर्शन सत्र के दौरान निरंतर नहीं रहा जिससे वे प्लेऑफ का स्थान गंवा बैठीं।

कोच ओवेन कोएल की जमेशदपुर टीम इस समय तालिका में छठे स्थान पर है और वह अपनी प्रतिद्वंद्वी से दो अंक ऊपर है। जमशेदपुर एफसी के लिये एक ड्रा ही छठे स्थान पर बने रहने के लिये काफी होगा। लेकिन अगर वह हार जाती है तो वह बेंगलुरू को अपना स्थान गंवा देगी।

पिछले मैच में मुंबई सिटी पर 2-0 की जीत से जमशेदपुर एफसी की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी।

वहीं बेंगलुरू की टीम पहली बार आईएसएल प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने में असफल हुई है और कोच नौशाद मूसा चाहेंगे कि टीम जीत से सत्र का समापन करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Playoff hopes over, Jamshedpur and Bengaluru try to end the season with a win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे