पीजीए चैंपियनशिप ने डोनाल्ड ट्रंप से नाता तोड़ा

By भाषा | Updated: January 11, 2021 11:42 IST2021-01-11T11:42:54+5:302021-01-11T11:42:54+5:30

PGA Championship breaks ties with Donald Trump | पीजीए चैंपियनशिप ने डोनाल्ड ट्रंप से नाता तोड़ा

पीजीए चैंपियनशिप ने डोनाल्ड ट्रंप से नाता तोड़ा

कपालुआ (हवाई), 11 जनवरी (एपी) पीजीए अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी गोल्फ कोर्स में पीजीए चैंपियनशिप का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। इस तरह से उसने ट्रंप से अपना नाता भी तोड़ दिया।

यह फैसला ट्रंप के समर्थकों के अमेरिकी संसद भवन कैपिटल पर हमला करने के चार दिन बाद लिया गया। जब हमला किया गया तब अमेरिकी कांग्रेस निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत की पुष्टि के लिये बैठक कर रही थी।

यह पिछले पांच वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि पीजीए अमेरिका ने ट्रंप के गोल्फ कोर्स से अपनी किसी प्रतियोगिता को हटाया।

पीजीए अध्यक्ष जिम रिचर्डसन ने कहा कि न्यूजर्सी के बेडमिनिस्टर में स्थित ट्रंप नेशनल के साथ समझौता खत्म करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया।

पीजीए अमेरिका ने 2015 में ट्रंप की मैक्सिको के शरणार्थियों के लिये की गयी अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में ट्रंप नेशनल लॉस एंजिल्स गोल्फ कोर्स से पीजीए ग्रैंडस्लैम ऑफ गोल्फ टूर्नामेंट को हटा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PGA Championship breaks ties with Donald Trump

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे