परेरा श्रीलंका के वनडे कप्तान नियुक्त, करुणारत्ने और मैथ्यूज बाहर

By भाषा | Updated: May 12, 2021 15:10 IST2021-05-12T15:10:53+5:302021-05-12T15:10:53+5:30

Perera appointed as Sri Lanka ODI captain, Karunaratne and Mathews out | परेरा श्रीलंका के वनडे कप्तान नियुक्त, करुणारत्ने और मैथ्यूज बाहर

परेरा श्रीलंका के वनडे कप्तान नियुक्त, करुणारत्ने और मैथ्यूज बाहर

कोलंबो, 12 मई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल परेरा को बांग्लोदश के खिलाफ इस महीने वाली श्रृंखला के लिये बुधवार को श्रीलंका की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि कुसाल मेंडिस उनके साथ उपकप्तान होंगे।

परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 101 वनडे, 22 टेस्ट और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दिमुथ करुणारत्ने की जगह कप्तान बनाया गया है।

करुणारत्ने के अलावा सीनियर आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं।

टीम 16 मई को बांग्लादेश रवाना होगी तथा ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन वनडे खेलेगी।

टीम इस प्रकार है:

कुसाल परेरा (कप्तान), कुसाल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलक, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसांका, दासुन शनाका, एशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, और शिरन फर्नांडो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Perera appointed as Sri Lanka ODI captain, Karunaratne and Mathews out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे