ओलंपिक पदक के बाद भारोत्तोलन में बढ़ी है लोगों की दिलचस्पी: मीराबाई

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:28 IST2021-08-13T17:28:12+5:302021-08-13T17:28:12+5:30

People's interest in weightlifting has increased after Olympic medal: Mirabai | ओलंपिक पदक के बाद भारोत्तोलन में बढ़ी है लोगों की दिलचस्पी: मीराबाई

ओलंपिक पदक के बाद भारोत्तोलन में बढ़ी है लोगों की दिलचस्पी: मीराबाई

नयी दिल्ली, 13 अगस्त भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू का मानना है कि तोक्यो ओलंपिक में उनके रजत पदक जीतने के बाद इस खेल को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि निकट भविष्य में और अधिक महिलाएं इस खेल में शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी।

मीराबाई ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले महीने अपने इस कारनामे के बाद से उन्हें भारतीयों से जितना प्यार मिला है, उससे वह अभिभूत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ तोक्यो से पहले ऐसा नहीं था लेकिन मैं पहली बार भारोत्तोलन में काफी अधिक रुचि देख रही हूं। इससे मुझे विश्वास है कि अगले ओलंपिक में अधिक महिलाएं भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह खेल काफी हद तक ताकत से जुड़ा है लेकिन भारोत्तोलन और अन्य खेलों के बीच बहुत अंतर नहीं है। मैं देख रही हूं कि बहुत से युवा विशेष रूप से महिलाएं इस खेल में दिलचस्पी ले रही हैं।’’

तोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा। मीराबाई के अलावा पीवी सिंधू और लवलीना बोरगोहेन ने भी पदक जीते जबकि महिला हॉकी टीम और गोल्फर अदिति अशोक चौथे स्थान पर रहे।

मीराबाई से जब महिलाओं के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह सब कड़ी मेहनत से जुड़ा है और महिलाएं भी उतनी ही मेहनत कर रही हैं। हम सब इसका परिणाम देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब से मैं वापस (तोक्यो से) आयी हूं, मुझे भारत के लोगों से ढेर सारा प्यार मिला है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है। भारत के लिए पदक जीतना किसी सपने के सच होने जैसा है।’’

मीराबाई ने रियो 2016 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को याद किया और वापसी के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने रियो में पदार्पण (ओलंपिक) किया था। मैं वहां जीत नहीं सकी हालांकि मैंने उस समय भी तोक्यो इतनी कड़ी मेहनत की थी। रियो में मैं घबरा गयी थी और मुझे खाली हाथ लौटना पड़ा था।  मैंने वापस आकर अपनी खामियों और तकनीक पर काम किया।’’

कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक में भारोत्तोलन में पदक जीतने वाली देश की दूसरी खिलाड़ी मीराबाई चानू का अगला लक्ष्य अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People's interest in weightlifting has increased after Olympic medal: Mirabai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे