पेले को अस्पताल से छुट्टी, इलाज जारी रहेगा
By भाषा | Updated: December 24, 2021 10:38 IST2021-12-24T10:38:19+5:302021-12-24T10:38:19+5:30

पेले को अस्पताल से छुट्टी, इलाज जारी रहेगा
साओ पाउलो, 24 दिसंबर (एपी) ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को साओ पाउलो के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन कोलोन ट्यूमर का इलाज जारी रहेगा ।
अस्पताल ने एक बयान में कहा ,‘‘ एडसन अरांतेस दो नासिमेंतो को इसरेलिटा अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल से गुरूवार को छुट्टी दे दी गई।’’
इसने आगे कहा ,‘‘मरीज की हालत स्थिर है और उनका कोलोन ट्यूमर का इलाज जारी रहेगा ।’’
पेले को दिसंबर की शुरूआत में कीमोथेरेपी के लिये भर्ती कराया गया था । इससे पहले ट्यूमर निकालने के लिये सर्जरी के कारण वह एक महीना अस्पताल में रहे थे ।
पेले ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी जवानी की फोटो डालकर कहा ,‘‘ यह मुस्कुराती तस्वीर किसी कारण से है । जैसा कि मैने कहा था कि क्रिसमस अपने परिवार के साथ मनाऊंगा । मैं घर आ रहा हूं ।सभी को शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।