Paris Saint-Germain 2023: मेसी की मदद से पीएसजी ने जीता था रिकॉर्ड 11वां खिताब, कोच गैल्टर ने कहा-दिग्गज खिलाड़ी क्लब से होंगे अलग, शनिवार को खेलेंगे अंतिम मैच!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2023 06:36 PM2023-06-01T18:36:02+5:302023-06-01T18:38:05+5:30

Paris Saint-Germain 2023: गैल्टर ने शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ खेले जाने वाले पीएसजी मैच से पहले कहा कि पार्स डेस प्रिंसेस में यह मेसी का आखिरी मैच होगा।

Paris Saint-Germain 2023 Lionel Messi help PSG won record 11th title coach Christophe Galtier said veteran players will leave club | Paris Saint-Germain 2023: मेसी की मदद से पीएसजी ने जीता था रिकॉर्ड 11वां खिताब, कोच गैल्टर ने कहा-दिग्गज खिलाड़ी क्लब से होंगे अलग, शनिवार को खेलेंगे अंतिम मैच!

रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का खिताब जीता था।

Highlightsइतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य मिला।पार्स डेस प्रिंसेस में यह उनका आखिरी मैच होगा।मुझे उम्मीद है कि उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा।

Paris Saint-Germain 2023: फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने गुरुवार को कहा कि दिग्गज लियोनेल मेसी इस सत्र के आखिरी से क्लब से अलग हो जाएंगे।

मेसी पिछले दो साल से इस क्लब के साथ है। गैल्टर ने शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ खेले जाने वाले पीएसजी मैच से पहले कहा कि पार्स डेस प्रिंसेस में यह मेसी का आखिरी मैच होगा। गैल्टर ने कहा, ‘‘ मुझे फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य मिला। पार्स डेस प्रिंसेस में यह उनका आखिरी मैच होगा और मुझे उम्मीद है कि उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा।’’

मेसी की मदद से पीएसजी ने जीता रिकॉर्ड 11वां खिताब

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लियोनेल मेसी के गोल की मदद से स्ट्रासबर्ग के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेलकर रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का खिताब जीता था। इस जीत से पीएसजी के 37 मैचों में 85 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज लेंस से चार अंक आगे हो गया है। लेंस के 37 मैचों में 81 अंक हैं और अब केवल एक दौर के मैच होने बाकी है।

मेसी ने 59वें मिनट में काइलियन एम्बाप्पे के पास पर गोल करके पीएसजी को बढ़त दिलाई। पीएसजी के पूर्व स्ट्राइकर केविन गामेरो ने 79वें मिनट में स्ट्रासबर्ग की तरफ से बराबरी का गोल दागा। मेसी का यह यूरोप में लीग मैचों में 496वां गोल था और इस तरह से उन्होंने यूरोप की शीर्ष पांच लीग में सर्वाधिक गोल करने के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा।

लेंस ने एक अन्य मैच में अजाशियो को 3-0 से हराकर अपना दूसरा स्थान सुनिश्चित किया। इससे उसने अगले सत्र में होने वाली चैंपियंस लीग में भी अपनी जगह पक्की की। पीएसजी ने फ्रांस की पूर्व दिग्गज टीम सैंट एटीने को पीछे छोड़ा जिसने अपना 10वां और आखिरी खिताब 1981 में जीता था। सैंट एटीने पिछले साल दूसरी डिवीजन में खिसक गया था।

Web Title: Paris Saint-Germain 2023 Lionel Messi help PSG won record 11th title coach Christophe Galtier said veteran players will leave club

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे