Paris Olympics 2024 quota: ईरान के गोलशानी को 6-0 से हराकर भारत को तीरंदाजी में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा, रजत पदक जीतकर इस खिलाड़ी ने किया धमाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 11, 2023 04:03 PM2023-11-11T16:03:19+5:302023-11-11T16:05:25+5:30

Paris Olympics 2024 quota: धीरज बोमादेवरा ने शनिवार को यहां एशियाई महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में रजत पदक जीतकर भारत को तीरंदाजी में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया।

Paris Olympics 2024 quota Dhiraj Bommadevara secures India’s first archery wins silver in Asian Continental Qualifier Tournament see video | Paris Olympics 2024 quota: ईरान के गोलशानी को 6-0 से हराकर भारत को तीरंदाजी में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा, रजत पदक जीतकर इस खिलाड़ी ने किया धमाल

file photo

Highlightsसेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मदहोसैन गोलशानी असल को 6-0 से हराया।चीनी ताइपे के लिन ज़िह सियांग से 5-6 से हार गए और रजत पदक जीता।कोच सोनम शेरिंग भूटिया के साथ कोरिया के किम तीरंदाजी स्कूल जाएंगे।

Paris Olympics 2024 quota: धीरज बोमादेवरा ने कमाल कर दिया। भारत को पहला टिकट कटाया। धीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पुरुष रिकर्व में भारत का पहला तीरंदाजी कोटा हासिल किया। उन्होंने शनिवार को बैंकॉक में तीरंदाजी कॉन्टिनेंटल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (एसीक्यूटी) सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद हुसैन गोलशानी को 6-0 से हराया।

वह पुरुषों के रिकर्व फाइनल में चीनी ताइपे के लिन ज़िह सियांग से 5-6 से हार गए और रजत पदक जीता। खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल से मंजूरी मिलने के बाद धीरज इस महीने के अंत में अपने कोच सोनम शेरिंग भूटिया के साथ कोरिया के किम तीरंदाजी स्कूल जाएंगे। अन्य भारतीय, तरुणदीप राय और अंकिता भक्त सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहे।

अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय अंतिम आठ में बाहर हो गये थे जिसके बाद दौड़ में बोमादेवरा ही एकमात्र भारतीय थे और 22 साल के इस तीरंदाज ने भी निराश नहीं किया। वह लगातार दो सेट में जीत से फाइनल में पहुंचे। इस चैम्पियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले दो देशों को व्यक्तिगत कोटा मिलता।

बोमादेवरा हालांकि स्वर्ण पदक नहीं जीत सके और चीनी ताइपे के झिह सियांग लिन से शूटऑफ में 5-6 (29-28, 27-29, 28-28, 30-28, 25-26) (9-10) से हार गये। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ईरान के सादेघ अशरफी बाविली को 6-0 से पराजित किया।

फिर सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद हुसैन गोलशानी को भी समान अंतर से हराया। महिला व्यक्तिगत वर्ग में हालांकि भारत कोटा नहीं हासिल कर सका जिसमें अंकिता भकत क्वार्टरफाइनल में 3-1 से बढ़त बनाने के बावजूद उज्बेकिस्तान की जियोदाखोन अब्दुसातोरोवा से 4-6 से हार गयीं। 

Web Title: Paris Olympics 2024 quota Dhiraj Bommadevara secures India’s first archery wins silver in Asian Continental Qualifier Tournament see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे