लाइव न्यूज़ :

पंत को बल्लेबाजी में बदलाव नहीं, परिस्थितियों के मुताबिक खेलने की जरूरत: पुजारा

By भाषा | Updated: February 7, 2021 19:34 IST

Open in App

चेन्नई, सात फरवरी अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चाहते है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी नैसर्गिक आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखें लेकिन उन्हें टीम की परिस्थितियों को सबसे ऊपर रखते हुए शॉट चयन को लेकर अधिक ‘समझदार’ होना होगा।

इंग्लैंड की पहली पारी के 578 रन के जवाब में जब भारतीय टीम 73 रन पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी तब पुजारा (73) और पंत ने पांचवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी की। पंत ने 88 गेंद में 91 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन अहम मौके पर डॉम बेस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप कवर पर कैच दे बैठे। दिन का खेल खत्म होते समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 257 रन था।

पुजारा ने कहा, ‘‘ यह उसका (पंत) नैसर्गिक खेल है इसलिए हम उसे ज्यादा रोक नहीं कर सकते। वह बहुत रक्षात्मक नहीं हो सकता क्योंकि ऐसा करने से वह जल्दी आउट हो सकता है। यह (आक्रामक बल्लेबाजी) उसके खेल के लिए अच्छा है कि वह अपने शॉट्स लगाता रहता है लेकिन कभी-कभी उसे बहुत सोच समझ कर शॉट चयन करना होगा।’’

अपनी रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले पुजारा ने कहा, ‘‘पंत को यह समझने की जरूरत है कि कौन सा शॉट खेलना है और कौन सा नहीं। उसे यह समझने की जरूरत है कि परिस्थितियों के मुताबिक कब क्रीज पर उसकी जरूरत है। चीजों को संतुलित करना उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’

पुजारा का मानना ​​है कि पंत जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ वह अपनी गलतियों से सीखेंगे। खेल के दौरान ऐसा समय भी होता हैं आप थोड़े अधिक धैर्य के साथ खेल सकते हैं और क्रीज पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज के साथ साझेदारी बना सकते हैं। वह जब भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करेगा, तो हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है। मुझे यकीन है कि वह इस बात को महसूस करेंगा।’’

इस अनुभवी बल्लेबाज का मानना है कि अगर पंत ‘समझदार’ है और कोचिंग सदस्यों की बात सुनता है तो इस तरह से आउट होने से बच सकता है।

पुजारा का मानना ​​है कि पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और क्रीज पर मौजूद वाशिंगटन सुंदर एवं रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को टीम को इंग्लैंड की पहली पारी के बड़े स्कोर के पास पहुंचाने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिच से अब थोड़ा अधिक स्पिन मिल रहा है लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए अब भी अच्छा है। पहले दो दिनों तक यह पूरी तरह से सपाट पिच थी और गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।’’

पुजारा दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए। डॉम बेस की शार्ट पिच गेंद पर उनका पुल शॉट लेग पर खड़े क्षेत्ररक्षक के कंधे से टकराकर हवा में लहराकर आसान कैच में बदल गया। इस तरह से आउट होने पर पुजारा की खीझ साफ दिख रही थी। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का फुलटॉस गेंद पर खेले गये शॉट को जो रूट ने शानदार कैच लपका।

उन्होंने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के नजरिये थे हम कुछ अच्छा कर सकते थे, कुछ मामलों में हम दुर्भाग्यशाली रहे। जिस तरह से मैं और रहाणे आउट हुए, मुझे लगता है कि ये दोनों विकेट हमारे नजरिये काफी अहम थे लेकिन उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अश्विन और वाशिंगटन दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हमें यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है। कल का दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 19 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 19 December 2025: आज किसी को भूल से भी पैसे उधार देने से बचें इस राशि के जातक

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

भारतनासिक, जलगांव, नंदुरबार, पुणे और अहिल्या नगर क्षेत्रों से अब तक तेंदुओं हमलों में 40 मौत?, मनुष्यों पर हमले के लिए दोषी नहीं हैं तेंदुए

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!