दिल्ली कैपिटल्स के पंत, अश्विन, अक्षर और कोच पोंटिंग मुंबई पहुंचे

By भाषा | Updated: March 29, 2021 18:41 IST2021-03-29T18:41:39+5:302021-03-29T18:41:39+5:30

Pant, Ashwin, Akshar and coach Ponting of Delhi Capitals reach Mumbai | दिल्ली कैपिटल्स के पंत, अश्विन, अक्षर और कोच पोंटिंग मुंबई पहुंचे

दिल्ली कैपिटल्स के पंत, अश्विन, अक्षर और कोच पोंटिंग मुंबई पहुंचे

मुंबई, 29 मार्च भारतीय स्टार ऋषभ पंत, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, आल राउंडर अक्षर पटेल और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिये यहां टीम के होटल में इकट्ठे हुए।

इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और टॉम करेन तथा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भी शामिल हैं।

पंत इस साल शानदार फार्म में हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाये थे।

पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार फार्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले। इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं।

अश्विन और अक्षर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था।

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में नहीं खेल पायेंगे। यह चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान लगी थी।

खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिये पृथकवास में रहना होगा। फ्रेंचाइजी ने टीम के होटल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फोटो जारी की।

दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। आईपीएल का 14वां चरण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pant, Ashwin, Akshar and coach Ponting of Delhi Capitals reach Mumbai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे