वीजा मसलों के कारण पाकिस्तान गोलकीपरों के बिना एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के लिये रवाना

By भाषा | Updated: December 11, 2021 10:54 IST2021-12-11T10:54:58+5:302021-12-11T10:54:58+5:30

Pakistan leaves for Asian Champions Trophy without goalkeepers due to visa issues | वीजा मसलों के कारण पाकिस्तान गोलकीपरों के बिना एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के लिये रवाना

वीजा मसलों के कारण पाकिस्तान गोलकीपरों के बिना एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के लिये रवाना

कराची, 11 दिसंबर पाकिस्तान की हॉकी टीम वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण बिना किसी गोलकीपर के एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी में भाग लेने के लिये ढाका रवाना हो गयी।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के सचिव आसिफ बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के दोनों गोलकीपर अमजद अली और मजहर अब्बास को बांग्लादेश के लिये वीजा जारी नहीं किया गया था।

बाजवा ने कहा, ‘‘इस तरह की असामान्य स्थिति के कारण टीम बिना किसी गोलकीपर के ढाका के लिए रवाना हो गयी है।’’

उन्होंने कहा कि पीएचएफ ने आपात स्थिति में हाल में भारत में जूनियर विश्व कप में खेलने वाले दो गोलकीपरों अब्दुल्ला और वकार को भेजने का फैसला किया है।

बाजवा ने कहा, ‘‘इन दोनों को बांग्लादेश का वीजा मिल गया है, इसलिए हम उन्हें ढाका भेज रहे हैं। हम सीनियर गोलकीपरों को वीजा मिलने का इंतजार करके जोखिम नहीं उठा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan leaves for Asian Champions Trophy without goalkeepers due to visa issues

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे