अगले सप्ताह दी जाएगी ओलंपिक दल के तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:44 IST2021-04-03T15:44:31+5:302021-04-03T15:44:31+5:30

Olympic squad archers to be given second dose of Kovid-19 vaccine next week | अगले सप्ताह दी जाएगी ओलंपिक दल के तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक

अगले सप्ताह दी जाएगी ओलंपिक दल के तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक

पुणे, तीन अप्रैल तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय तीरंदाजों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक अगले सप्ताह ग्वाटेमाला सिटी में होने वाले आगामी विश्व कप चरण एक के लिये रवाना होने से पहले दी जायेगी। टीम अभी यहां सैन्य खेल संस्थान में अभ्यास कर रही है।

विश्व कप के पहले चरण का आयोजन 19 अप्रैल से किया जायेगा और कोविड काल में यह सीनियर तीरंदाजों के लिये पहला टूर्नामेंट होगा।

तीरंदाज तीन विश्व कप में हिस्सा लेंगे और तीसरा विश्व कप जुलाई में होने वाले तोक्यो ओलंपिक से पहले ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा।

टीकाकरण अभियान के तहत संस्थान सभी तीरंदाजों का टीकाकरण करवा रहा है जिसमें आठ मुख्य भारतीय - पुरूषों में अतनु दास, तरूणदीप रॉय, प्रवीण जाधवन और बी धीरज (रिजर्व) और महिलाओं में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, कोमोलिका बारी और मधु वेदवान (रिजर्व) - तीरंदाज शामिल हैं।

सैन्य खेल संस्थान के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्हें आठ मार्च को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गयी थी जबकि दूसरी खुराक अगले सप्ताह (सात अप्रैल) दी जायेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘16 सदस्यीय सीनियर भारतीय दल में हर किसी को टीके की पहली डोज दे दी गयी है जिसमें कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है। हमने सेना के 29 तीरंदाजों - 20 रिकर्व और नौ कम्पाउंड वर्ग - का भी टीकाकरण कराया है। ’’

अभी तक भारत ने पुरूष वर्ग में टीम कोटा और महिला वर्ग में एक व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है। महिला टीम के पास क्वालीफाई करने का अंतिम मौका पेरिस में 21 से 27 जून तक होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic squad archers to be given second dose of Kovid-19 vaccine next week

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे