ओईओए ने मेडिटेशन स्टार्ट अप ‘ध्यान’ से साझेदारी की

By भाषा | Published: July 12, 2021 07:43 PM2021-07-12T19:43:32+5:302021-07-12T19:43:32+5:30

OEOA partners with meditation start-up Dhyan | ओईओए ने मेडिटेशन स्टार्ट अप ‘ध्यान’ से साझेदारी की

ओईओए ने मेडिटेशन स्टार्ट अप ‘ध्यान’ से साझेदारी की

नयी दिल्ली, 12 जुलाई भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने ओलंपिक के लिए जाने वाले देश के खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने के लिए सोमवार को मेडिटेशन (ध्यान) स्टार्ट अप ‘ध्यान’ के साथ साझेदारी की घोषणा की।

आईओए ने कहा कि उसने तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले पूरे भारतीय दल के लिए ‘स्मार्ट ध्यान अंगूठियां’ और ‘ध्यान स्वास्थ्य प्रबंधन सेवा’ हासिल की है और वे मौजूदा महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और खिलाड़ियों की एकाग्रता में सुधार के लिए काम कर रहे हैं।

आईओए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ध्यान अंगूठियों से खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ को खेलों के दबाव से निपटने में तैयारी में मदद मिलेगी और ध्यान के जरिए संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार होगा जब किसी देश ने ओलंपिक खेलों के लिए ध्यान साझेदार के साथ हाथ मिलाया है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय बैडमिंटन मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद और जैव चिकित्सा प्रौद्योगिकी उद्यमी भैरव शंकर ने ‘स्मार्ट ध्यान अंगूठी’ को तैयार किया है जो यह मापने में सक्षम है कि ध्यान सत्र के दौरान असल में कोई व्यक्ति कितने समय एकाग्र रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OEOA partners with meditation start-up Dhyan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे