ओडोड का अर्धशतक, नीदरलैंड के चार विकेट पर 164 रन
By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:00 IST2021-10-20T18:00:35+5:302021-10-20T18:00:35+5:30

ओडोड का अर्धशतक, नीदरलैंड के चार विकेट पर 164 रन
अबुधाबी, 20 अक्टूबर सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड (70) के लगातार दूसरे अर्धशतक और कोलिन एकरमैन (35) के साथ 82 रन की साझेदारी से नीदरलैंड ने बुधवार को यहां टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के पहले दौर के मैच में नामीबिया के खिलाफ चार विकेट पर 164 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 51 रन की पारी खेलने वाले ओडोड ने गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन जुटाये। उनकी 57 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था।
विकेट पर स्ट्रोक लगाना आसान नहीं था और उनके सलामी जोड़ीदार स्टीफन मेबर्ग (17) गेंद के अनुसार रन बनाकर खुश थे।
फ्राइलिंक की गेंद को ऊंचा खेलने के प्रयास में मेबर्ग प्वांइट पर बार्ड को कैच देकर आउट हो गये।
नीदरलैंड की टीम को रोल्फ वान डर मर्व (06) से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह तेज गेंदबाज डेविड विसे की गेंद पर सस्ते में आउट हो गये।
हालांकि एकरमैन ने अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया।
ओडोड ने अपना अर्धशतक स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज की गेंद पर कवर क्षेत्र में बाउंड्री लगाकर पूरा किया।
इस शॉट से 14वें ओवर में टीम के 100 रन भी पूरे हुए।
तेज गेंदबाज जेजे स्मिट ने स्लॉग ओवरों में अपनी सटीक गेंदों से प्रभावित किया जिससे नीदरलैंड के बल्लेबाज आसानी से रन नहीं जुटा पा रहे थे। विसे ने भी कसी गेंदबाजी जारी रखी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।