कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक टलना तय, 4 हफ्ते के भीतर तैयार होगा प्लान-बी

By भाषा | Published: March 24, 2020 10:13 AM2020-03-24T10:13:56+5:302020-03-24T10:13:56+5:30

ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान के टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना है, लेकिन कोरोना के कहर के कारण इस पर खतरा मंडरा रहा है।

OC member says Tokyo Olympics 2020 will be postponed due to Coronavirus | कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक टलना तय, 4 हफ्ते के भीतर तैयार होगा प्लान-बी

आईओसी ने साफ कहा है कि खेलों को रद्द करने की कोई योजना नहीं है। (फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया भर में कोविड 19 के प्रकोप के कारण इस साल टोक्यो ओलंपिक टलना तय है। आईओसी ने कहा था कि वह टोक्यो ओलंपिक के बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी।

लॉस एंजिलिस। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारी डिक पाउंड ने कहा कि दुनिया भर में कोविड 19 के प्रकोप के कारण इस साल टोक्यो ओलंपिक टलना तय है। आईओसी ने रविवार को कहा कि वह 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले खेलों के बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी।

पाउंडका मानना है कि आईओसी खेलों को स्थगित करने पर विचार कर रही है चूंकि खेलों को रद्द करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जापान सरकार, अंतरराष्ट्रीय महासंघों, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों से बात करके ही फैसला लिया जाएगा। चार सप्ताह के भीतर प्लान बी पर विचार किया जाएगा।’’

वहीं आईओसी के प्रवक्ता ने पाउंड की टिप्पणी पर सीधे कोई जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘‘हर आईओसी सदस्य को कार्यकारी बोर्ड के फैसले का अपने हिसाब से अनुमान लगाने का अधिकारी है। लेकिन इस पर तस्वीर साफ होने में अभी समय लगेगा।’’

Web Title: OC member says Tokyo Olympics 2020 will be postponed due to Coronavirus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे