मडगांव, आठ दिसंबर लुईस मचाडो के दो गोल के दम पर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मंगलवार को फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका।
नॉर्थईस्ट की टीम ने पांच मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेला और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। बेंगलुरू का चार मैचों में यह तीसरा ड्रा है और वह छह अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। मैच का पहला गोल नॉर्थईस्ट युनाइटेड की तरफ से मचाडो ने चौथे मिनट में किया लेकिन बेंगलुरू ने 13वें मिनट में जुआनन के गोल से स्कोर बराबर कर दिया।
बेंगलुरू ने दूसरे हाफ में शुरू से आक्रामक रवैया अपनाये रखा। इसका फायदा उसे 70वें मिनट में मिला जब उदांता सिंह ने कप्तान सुनील छेत्री के पास पर गोल करके टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी। मचाडो ने हालांकि 78वें मिनट में नॉर्थईस्ट को बराबरी दिला दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।