राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूष एकल के पहले दिन कोई उलटफेर नहीं
By भाषा | Updated: February 20, 2021 19:09 IST2021-02-20T19:09:53+5:302021-02-20T19:09:53+5:30

राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूष एकल के पहले दिन कोई उलटफेर नहीं
पंचकुला, 20 फरवरी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में शनिवार को यहां पुरूष एकल स्पर्धायें शुरू हुई जिसमें पहले दौर में कोई भी उलटफेर भरा मुकाबला देखने को नहीं मिला।
मध्य प्रदेश के रोशन जोशी ने 82वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर के मैच में कर्नाटक के माथिवानन कलाईवानन को 12-10, 11-8, 7-11, 11-13, 11-7 से शिकस्त दी।
केरल के अश्विन गोकुल ने ओड़िशा के दिशांत परिदा को 8-11, 16-18, 11-9, 11-5, 11-6 से हराया।
असम के आदित्य देव, मणिपुर के डेनियल राजकुमार, समीर साहनी, रेलवे के किरणजय पुशीलाल और दिल्ली के पार्थ विरमानी ने भी अपने मुकाबले जीत लिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।