अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने ओलंपिक पूर्व टीकाकरण का आग्रह नहीं किया : आयोजक
By भाषा | Updated: April 20, 2021 15:05 IST2021-04-20T15:05:40+5:302021-04-20T15:05:40+5:30

अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने ओलंपिक पूर्व टीकाकरण का आग्रह नहीं किया : आयोजक
तोक्यो, 20 अप्रैल (एपी) तोक्यो 2020 आयोजन समिति ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी खिलाड़ी से ओलंपिक खेलों से पहले उनका टीकाकरण करने का अनुरोध नहीं मिला है।
जापान में टीकाकरण की गति बेहद धीमी है और अभी तक एक प्रतिशत से भी कम लोगों पर टीका लगाया गया है। इससे ओलंपिक खेलों को लेकर चिंता जतायी जा रही है जो लगभग तीन महीने बाद शुरू होने हैं।
तोक्यो 2020 की एथलीट समिति के अध्यक्ष नाओको तकाहाशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खिलाड़ियों ने कोविड—19 टीकाकरण के बारे में सवाल किये लेकिन उन्होंने यह नहीं पूछा कि खिलाड़ियों का टीकाकरण होगा या नहीं।
टीकाकरण से जुड़े मंत्री तारो कोनो ने पिछले सप्ताह कहा था कि यदि ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है तो स्टेडियम खाली रह सकते हैं क्योंकि टीकाकरण की दर काफी कम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।