दुबई, 31 अक्टूबर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के अहम मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है जबकि डेवोन कोंवे विकेटकीपिंग करेंगे ।
पाकिस्तान से पहला टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं । सूर्यकुमार यादव की कमर में तकलीफ की वजह से ईशान किशन को मौका दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शारदुल ठाकुर खेलेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।