भारत में जल्द शुरू होगी नई वॉलीबॉल लीग पीवीएल

By भाषा | Published: September 15, 2021 05:56 PM2021-09-15T17:56:08+5:302021-09-15T17:56:08+5:30

New volleyball league PVL will start soon in India | भारत में जल्द शुरू होगी नई वॉलीबॉल लीग पीवीएल

भारत में जल्द शुरू होगी नई वॉलीबॉल लीग पीवीएल

हैदराबाद, 15 सितंबर भारत में वॉलीबॉल को बढ़ावा देने की कवायद के तहत जल्द ही देश में छह टीमों का फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट प्रीमियर वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) शुरू किया जाएगा।

एनबीए जैसी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय लीग की तर्ज पर इस टूर्नामेंट का संचालन होगा जिसमें फ्रेंचाइजी मालिक भी लीग के आयोजन में हितधारक होंगे।

पीवीएल के पहले टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी जिनके नाम कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज और बेंगलुरू तारपीडोज हैं।

इस लीग का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर प्रसारण होगा और इसके विपणन के विशेष अधिकार बेसलाइन वेंचर्स के पास होंगे जो देश में खेल मार्केटिंग की प्रमुख कंपनी है।

फंतासी लीग कंपनी ए23 ने टूर्नामेंट के प्रायोजक के रूप में कई साल का करार किया है।

आयोजकों के बयान के अनुसार जल्द ही नीलामी की तारीख और आगामी सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New volleyball league PVL will start soon in India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे