नकारात्मक राय से तोक्यो ओलंपिक को कोई खतरा नहीं

By भाषा | Published: May 13, 2021 09:49 AM2021-05-13T09:49:56+5:302021-05-13T09:49:56+5:30

Negative opinion poses no threat to Tokyo Olympics | नकारात्मक राय से तोक्यो ओलंपिक को कोई खतरा नहीं

नकारात्मक राय से तोक्यो ओलंपिक को कोई खतरा नहीं

जिनेवा, 13 मई (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इन आशंकाओं को खारिज किया है कि जापान की जनता की राय नकारात्मक होने से तोक्यो ओलंपिक रद्द होंगे । वहीं आईओसी की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में प्रदर्शनकारियों ने बाधा डाली ।

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की सालाना बैठक के बाद बुधवार को यह प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई थी । तोक्यो में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण आपातकाल लागू है । जापान में हुई रायशुमारी में भी अधिकांश लोगों का मत था कि 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले इन खेलों को रद्द कर दिया जाये ।

आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा ,‘‘ हम जनता की राय सुनते हैं लेकिन उसके आधार पर फैसला नहीं लेते । खेल होंगे और होकर रहेंगे ।’’

एडम्स आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक की नुमाइंदगी कर रहे थे जिनकी अगले सप्ताह होने वाली जापान यात्रा रद्द कर दी गई है ।

कांफ्रेंस में आखिरी सवाल याहू स्पोटर्स के पत्रकार को पूछना था लेकिन स्क्रीन पर एक प्रदर्शनकाली काला और सफेद बैनर लेकर तोक्यो ओलंपिक का विरोध करता नजर आया ।

उसने कहा ,‘‘कोई ओलंपिक नहीं होंगे । कहीं नहीं होंगे । ना लॉस एंजिलिस में और ना ही तोक्यो में ।’

इसके बाद लाइन काट दी गई। एडम्स ने इस बाधा को तूल नहीं देते हुए कहा कि बाक मौजूद होते तो यह स्टंट और रोचक होता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negative opinion poses no threat to Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे