नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, फ्रांस में जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2018 11:26 AM2018-07-18T11:26:32+5:302018-07-18T11:26:32+5:30

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन-थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में 85.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल

Neeraj Chopra clinches gold at Sotteville Athletics Meet in France | नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, फ्रांस में जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल

नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली, 17 जुलाई: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने अपने बेहतरीन करियर में एक और यादगार उपलब्धि दर्ज करते हुए फ्रांस में सोट्टेविले एथलेटिक्स मीट में मंगलवार को गोल्ड  मेडल जीत लिया।

नीरज ने 85.17 मीटर दूरी तक जैवलिन (भाला) फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता और सिल्वर मेडल जीतने वाले एंद्रियन माडारे (81.48 मीटर) और ब्रॉन्ज जीतने वाले एडिस मैटूसेविसियस (79.13 मीटर) से काफी आगे रहे।  

2012 लंदन ओंलपिक में गोल्ड जीतने वाले केशोर वॉलकट पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे और 78.26 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर पांचवें स्थान पर रहे। 

हालांकि नीरज का जैविलन थ्रो की दूरी उनके इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स से कुछ कम रही। नीरज ने इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान 86.47 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे। 


20 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने 2016 में अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनिप में 86.48 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंकते हुए जूनियर वर्ल्ड  रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन इसके बाद वह रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने से चूक गए थे।

चोपड़ा का अगला बड़ा इम्तिहान अगले महीने से इंडोनेशिया में होने वाले एशियन गेम्स हैं, जहां उन्हें गोल्ड मेडल का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

Web Title: Neeraj Chopra clinches gold at Sotteville Athletics Meet in France

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे