एनडीटीएल को वाडा से फिर मान्यता मिली

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:12 IST2021-12-23T17:12:15+5:302021-12-23T17:12:15+5:30

NDTL gets re-accreditation from WADA | एनडीटीएल को वाडा से फिर मान्यता मिली

एनडीटीएल को वाडा से फिर मान्यता मिली

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बताया कि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने राष्ट्रीय डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी (एनडीटीएल) को फिर मान्यता दे दी है । वैश्विक मानदंडों पर खरे नहीं उतरने के कारण 2019 में उसकी मान्यता ले ली गई थी ।

ठाकुर ने ट्वीट किया ,‘‘ राष्ट्रीय डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी से फिर मान्यता मिली । ’’

उन्होंने आगे लिखा ,‘‘इससे खेलों में उत्कृष्टता का उच्चतम वैश्विक स्तर हासिल करने के भारत के प्रयासों को बल मिलेगा । यह भारत सरकार के अथक प्रयासों का परिणाम है ।’’

डोपिंग उल्लंघन के मामले में वाडा की वैश्विक सूची में भारत तीसरे नंबर पर है । इसमें रूस शीर्ष पर है ।

निलंबन के कारण एनडीटीएल को डोपिंग निरोधक हर गतिविधि से रोक दिया गया था जिसमें मूत्र और रक्त के नमूनों का विश्लेषण शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDTL gets re-accreditation from WADA

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे