कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन हो सकता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह

By भाषा | Published: August 18, 2020 08:12 AM2020-08-18T08:12:52+5:302020-08-18T08:12:52+5:30

राष्ट्रीय पुरस्कार खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को दिये जाते हैं जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है...

National Sports Awards likely to be held virtually due to COVID-19 pandemic | कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन हो सकता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह

कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन हो सकता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह

पहली बार इस साल राष्ट्रीय खेल समारोह कोरोना वायरस महामारी के कारण आनलाइन आयोजित हो सकते हैं जिसमें सभी विजेता अपनी अपनी जगह से 29 अगस्त को लॉग इन करेंगे। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ इस साल का पुरस्कार समारोह ऑनलाइन होगा। सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी ।’’

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा

पिछले साल अनदेखी के बाद मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने इस वर्ष द्रोणचार्य पुरस्कार के लिये की है। तेरह कोचों के नाम की अनुशंसा की गई है। पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने राणा का नाम भेजा था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं दिया गया जिस पर काफी विवाद हुआ था।

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीश भानवाला जैसे विश्व स्तरीय निशानेबाज तैयार किये हैं। सूत्रों के अनुसार राणा के अलावा हॉकी कोच रमेश पठानिया, जूड फेलिक्स और वुशू कोच कुलदीप पठानिया के नाम भी भेजे गए हैं। समझा जाता है कि समिति ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिये भी 15 नाम भेजे हैं। 

समिति में पूर्वक्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, पूर्व पैरालम्पिक खिलाड़ी दीपा मलिक , पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरूआ मेहता, मुक्केबाज वेंकटेशन देवराजन , खेल कमेंटेटर अनीष बताविया और पत्रकार आलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया शामिल हैं। खेल मंत्रालय से भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव एल एस सिंह और टारगेट ओलंपिक पोडियम के सीईओ राजेश राजागोपालन इसमें हैं।

Web Title: National Sports Awards likely to be held virtually due to COVID-19 pandemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे