भारत की खो-खो टीम की कप्तान नसरीन आर्थिक संकट से जूझ रही हैं और लॉकडाउन की वजह से तो उन्हें राशन के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एशियन गेम्स (सीएजी) में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की कप्तान रही नसरीन दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से सभी गतिविधियां ठप होने से मुश्किलों का सामना कर रही हैं। उनके पिता जो गलियों में बर्तन बेचा करते थे, अब लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गए हैं।
लॉकडाउन से मुश्किलों में घिरा खो-खो कप्तान नसरीन का परिवार
नसरीन ने कहा, 'मेरे पिता बर्तन बेचा करते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह बाहर नहीं जा पा रह हैं और इस वजह से परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह परिवार के एकमात्र कमाई करने वाले व्यक्ति हैं। लॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद है। हमें राशन पाने में भी दिक्कतें हो रही हैं। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव त्यागी सर ने हमारी मदद की, लेकिन हमारी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं।'
उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली सरकार इस मामले को देखेगी और उनकी मदद करेगी।
नसरीन ने कहा, 'मुझे दिल्ली सरकार से उम्मीदें हैं क्योंकि मैंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की है, लेकिन वे मेरे ट्वीट का जवाब नहीं दे रहे हैं। मेरे परिवार में केवल मेरे पिता कमाते हैं। हम संकट में हैं। मैं केजरीवाल सर से निवेदन करती हूं कि वे मेरी समस्या की तरफ देखें। मुझे दुख है कि उन्होंने अब तक इस मामले को नहीं देखा है।'