मर्रे पेरिस मास्टर्स के पहले दौर में हारे

By भाषा | Updated: November 2, 2021 11:39 IST2021-11-02T11:39:04+5:302021-11-02T11:39:04+5:30

Murray loses in first round of Paris Masters | मर्रे पेरिस मास्टर्स के पहले दौर में हारे

मर्रे पेरिस मास्टर्स के पहले दौर में हारे

पेरिस, दो नवंबर (एपी) दो बार के ओलंपिक चैम्पियन एंडी मर्रे ने सात मैच प्वाइंट गंवा दिये और पेरिस मास्टर्स टेनिस के पहले ही दौर में जर्मनी के ‘लकी लूजर’ डोमिनिक कोफर से हार गए ।

खराब सर्विस का खामियाजा मर्रे को भुगतना पड़ा और कोफर ने उन्हें 6 . 4, 5 . 7, 7 . 6 से हराया ।

विश्व रैंकिंग में 144वें स्थान पर काबिज मर्रे को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड मिला था । इस साल वह 26 मैचों में से 13 हारे और 13 जीते हैं । उन्हें पहले अमेरिकी क्वालीफायर जेंसन ब्रूक्सबी से खेलना था जो पेट में दर्द के कारण नहीं खेल पाये और उनकी जगह कोफर ने ली ।

ब्रिटेन के ही कैमरन नॉरी ने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6 . 2, 6 . 1 से हराया । अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा, हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स , बेलारूस के इलया इवाश्का और कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक भी अगले दौर में पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murray loses in first round of Paris Masters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे