एमएसएलटीए मार्च तक छह अंतरराष्ट्रीय और एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करेगा
By भाषा | Updated: November 24, 2021 23:02 IST2021-11-24T23:02:44+5:302021-11-24T23:02:44+5:30

एमएसएलटीए मार्च तक छह अंतरराष्ट्रीय और एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करेगा
पुणे, 24 नवंबर महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) इस साल 22 मार्च तक छह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा।
अखिल भारतीय टेनिस संघ के सहयोग से राज्य भर में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 21 नवंबर को हुई है।
एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आने वाले महीनों में पुणे में दो अंतरराष्ट्रीय जूनियर टेनिस प्रतियोगिता और महिलाओं की आईटीएफ रैंकिंग की चार प्रतियोगिता सोलापुर, पुणे, नवी मुंबई और नागपुर में आयोजित करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इससे महाराष्ट्र और भारत के खिलाड़ियों को जरूरी आईटीएफ अंक हासिल करने में मदद मिलेगी जो विश्व स्तर पर उनकी प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।