मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा की शर्मनाक हार, टोटैनहैम भी हारा

By भाषा | Updated: October 22, 2021 10:01 IST2021-10-22T10:01:36+5:302021-10-22T10:01:36+5:30

Mourinho-led Roma suffered a humiliating defeat, Tottenham also lost | मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा की शर्मनाक हार, टोटैनहैम भी हारा

मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा की शर्मनाक हार, टोटैनहैम भी हारा

लंदन, 22 अक्टूबर (एपी) जोश मोरिन्हो की अगुवाई वाली रोमा को यूरोपा कान्फ्रेन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में नार्वे की टीम बोडो गिलीम्ट के हाथों 1-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह पहला अवसर है जबकि मोरिन्हो के कोच रहते हुए किसी एक मैच में टीम ने छह गोल गंवाये।

रोमा को यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) की इस तीसरी श्रेणी की लीग को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उसने अपने पहले दो मैच जीते लेकिन नार्वे के क्लब के खिलाफ उसने पहले 20 मिनट में ही दो गोल गंवा दिये और दूसरे हॉफ में भी चार गोल खाये।

खिताब के एक अन्य दावेदार टोटैनहैम को भी नीदरलैंड के क्लब विटेसी से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।

यूरोपा लीग में वेस्ट हैम और 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लियोन ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यूरोप के दूसरी श्रेणी के इस टूर्नामेंट में केवल इन्हीं दो टीमों ने अपने सभी मैच जीते हैं।

लियोन ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके स्पार्टा प्राग को 4-3 से जबकि वेस्ट हैम ने बेल्जियम के क्लब केआरसी गेंक को 3-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mourinho-led Roma suffered a humiliating defeat, Tottenham also lost

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे