मंत्रालय ने देश में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये एसओपी जारी की

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:31 IST2020-12-27T22:31:14+5:302020-12-27T22:31:14+5:30

Ministry issued SOP for organizing sports competitions in the country | मंत्रालय ने देश में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये एसओपी जारी की

मंत्रालय ने देश में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये एसओपी जारी की

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर आगामी महीनों में खेल प्रतियोगिताओं को बहाल करने की कोशिश में जुटे खेल मंत्रालय ने मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है जिसमें प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये आयोजकों द्वारा कोविड-19 ‘टास्क फोर्स’ गठित करके स्थलों में 50 प्रतिशत दर्शकों को जाने की अनुमति दी गयी है।

खेल मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी सर्कुलर में कहा गया कि सभी शेयरधारकों से सलाह मश्विरे के बाद दिशानिर्देश बनाये गये हैं और ‘‘टूर्नामेंट को सख्ती से गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही आयोजित किया जाना चाहिए। ’’

सर्कुलर के अनुसार, ‘‘आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक खेल प्रतियोगिता के लिये कोविड ‘टास्क फोर्स’ गठित किया जाना चाहिए ताकि सभी खिलाड़ियों और एथलीट सहायता कर्मियों (एएसपी) का मार्गदर्शन और निगरानी की जाये। इस ‘टास्क फोर्स’ पर इस एसओपी में जारी सभी प्रोटोकॉल तथा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय समय पर जारी अन्य निर्देशों को लागू करने की जिम्मेदारी होगी। ’’

इस ‘टास्क फोर्स’ पर खिलाड़ियों और एएसपी की यात्राओं की निगरानी की जिम्मेदारी भी होगी।

इसके अनुसार, ‘‘गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिताओं में दर्शकों को जाने की अनुमति दी जायेगी। आउटडोर प्रतियोगिताओं के लिये स्टेडियम में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जायेगी। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश और निकासी गेट तथा सीटों पर अधिक लोगों की संख्या को देखने के लिये सीसीटीवी मानिटरिंग भी की जा सकती है। ’’

इसमें कहा गया है कि खेल प्रतियोगितायें बहाल हो सकती हैं लेकिन अंतिम फैसला संबंधित स्थानीय अधिकारियों पर निर्भर करेगा, जहां यह टूर्नामेंट स्थल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry issued SOP for organizing sports competitions in the country

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे