Messi vs Ronaldo clash 2024: एक फरवरी को भिड़ेंगे मेस्सी और रोनाल्डो, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 35 बार भिड़ चुके हैं दोनों दिग्गज, जानें कौन आगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 12, 2023 11:48 AM2023-12-12T11:48:30+5:302023-12-12T11:50:31+5:30

Messi vs Ronaldo clash 2024: अल हिलाल से 29 जनवरी को और रोनाल्डो की टीम अल नासर से एक फरवरी को होगा।

Messi vs Ronaldo clash confirmed for 1 February 2024, Inter Miami set to face Al Nassr in Riyadh Season Cup both giants have clashed 35 times in international football know who is ahead | Messi vs Ronaldo clash 2024: एक फरवरी को भिड़ेंगे मेस्सी और रोनाल्डो, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 35 बार भिड़ चुके हैं दोनों दिग्गज, जानें कौन आगे

file photo

Highlightsदुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों को जिस मुकाबले का इंतजार था।लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमें आमने सामने होंगी।दोनों क्लब शीर्ष पर हैं और रोनाल्डो लीग में सर्वाधिक गोल कर चुके हैं।

Messi vs Ronaldo clash 2024: मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) क्लब ने सोमवार को घोषणा कर दी है। फुटबॉल के दो दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक फरवरी 2024 को भिड़ेंगे। मेस्सी की इंटर मियामी एफसी अपने प्रीसीजन अंतरराष्ट्रीय दौरे के एक हिस्से के रूप में 2024 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अल नासर का सामना करने के लिए तैयार है।

दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों को जिस मुकाबले का इंतजार था, वह एक फरवरी को सउदी अरब में होगा जब लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमें आमने सामने होंगी। मेस्सी की टीम इंटर मियामी ने सोमवार को पुष्टि की कि वह सउदी अरब में रियाद सीजन कप खेलेगी। उसका सामना अल हिलाल से 29 जनवरी को और रोनाल्डो की टीम अल नासर से एक फरवरी को होगा।

सउदी प्रो लीग में ये दोनों क्लब शीर्ष पर हैं और रोनाल्डो लीग में सर्वाधिक गोल कर चुके हैं। इंटर मियामी के खेल निदेशक क्रिस हेंडरसन ने कहा ,‘इन मैचों से हमें नये सत्र की तैयारी में मदद मिलेगी। अल हिलाल और अल नासर जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ हमें खुद को आजमाने का मौका मिलेगा।’

मेस्सी और रोनाल्डो क्लब और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 35 बार आमने सामने रहे हैं, जिनमें से मेस्सी की टीम ने 16 और रोनाल्डो की टीम ने 10 मैच जीते हैं जबकि नौ मैच ड्रॉ रहे। इन मैचों में मेस्सी ने 21 गोल किये और 12 में सहायक रहे जबकि रोनाल्डो ने 20 गोल किये और एक में सहायक रहे।

मेस्सी ने मई में सउदी अरब पर्यटन के प्रचार के लिये एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसकी वजह से उनकी पूर्व टीम पेरिस सेंट जर्मेन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। मेस्सी और रोनाल्डो क्रमश: बार्सीलोना और रीयाल मैड्रिड के लिये भी कई बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं।

Web Title: Messi vs Ronaldo clash confirmed for 1 February 2024, Inter Miami set to face Al Nassr in Riyadh Season Cup both giants have clashed 35 times in international football know who is ahead

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे