मेस्सी ने माराडोना की शर्ट पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: November 29, 2020 21:07 IST2020-11-29T21:07:41+5:302020-11-29T21:07:41+5:30

Messi pays tribute to Maradona by wearing his shirt | मेस्सी ने माराडोना की शर्ट पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी

मेस्सी ने माराडोना की शर्ट पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी

बार्सीलोना, 29 नवंबर (एपी) लियोनल मेस्सी ने रविवार को ओसासुना के खिलाफ बार्सीलोना की 4-0 की जीत के दौरान अंतिम गोल दागने के बाद अपनी टीम की जर्सी उतारकर डिएगो माराडोना की जर्सी दिखाकर अर्जेन्टीना के इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी।

मेस्सी ने गोल दागने के बाद बार्सीलोना की जर्सी उतार दी और उन्होंने उसके नीचे माराडोना की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज टीम की लाल और काली जर्सी पहनी हुई थी। मेस्सी ने इसके बाद आसमान की तरफ देखते हुए दोनों हाथों से किस किया।

मेस्सी 13 साल की उम्र में बार्सीलोना से जुड़ने से पहले नेवेल्स टीम का हिस्सा थे। माराडोना ने अपने शानदार करियर के अंतिम पड़ाव के दौरान 1994 में नेवेल्स की ओर से पांच मैच खेले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messi pays tribute to Maradona by wearing his shirt

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे