कई मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं मेस्सी

By भाषा | Published: January 18, 2021 10:46 PM2021-01-18T22:46:09+5:302021-01-18T22:46:09+5:30

Messi may be suspended for multiple matches | कई मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं मेस्सी

कई मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं मेस्सी

मैड्रिड, 18 जनवरी (एपी) स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ से 3-2 से हार का सामना करने वाली बर्सिलोना टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को मैच के आखिरी लम्हों में विरोधी खिलाड़ी को मारने के कारण कई मैचों के लिए निलंबन का सामना करना पड़ सकता है।

रविवार को खेले गया यह मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा जहां मेस्सी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए लाल कार्ड दिखाया गया। मेस्सी की मार के कारण विलालिब्रे मैदान पर गिर गये। इसके लिए उन्हें 12 मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है।

बार्सिलोना के लिए 753वां मैच खेलते हुए मेस्सी का यह पहला लाल कार्ड है। मैच रेफरी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मेस्सी ने ‘बहुत अधिक बल प्रयोग किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messi may be suspended for multiple matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे