इंडियन वेल्स में दो सप्ताह तक चलेगा पुरुष टूर्नामेंट

By भाषा | Updated: August 10, 2021 10:05 IST2021-08-10T10:05:29+5:302021-08-10T10:05:29+5:30

Men's tournament will run for two weeks in Indian Wells | इंडियन वेल्स में दो सप्ताह तक चलेगा पुरुष टूर्नामेंट

इंडियन वेल्स में दो सप्ताह तक चलेगा पुरुष टूर्नामेंट

इंडियन वेल्स, 10 अगस्त (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग ढाई साल बाद अक्टूबर में वापसी करने की तैयारियों में लगे बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुषों की प्रतियोगिता दो सप्ताह तक चलेगी।

यह टूर्नामेंट चार से 17 अक्टूबर तक इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन पर खेला जाएगा। इसमें पुरुष और महिला टूर का संयुक्त आयोजन होता है।

इस टूर्नामेंट में पहले ही एकल ड्रा में 96 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन अब पुरुष प्रतियोगिता में ही इतने खिलाड़ी भाग लेंगे। इससे पहले जब जुलाई में टूर्नामेंट की तिथियां घोषित की गयी थी तो पुरुषों के वर्ग में 56 एकल खिलाड़ी और 28 युगल टीमें ही शामिल थी।

टूर्नामेंट में उन्हीं दर्शकों, कर्मचारियों, प्रायोजकों और दुकानदारों को आने की अनुमति दी जाएगी जिनका पूर्ण टीकाकरण हो गया हो।

यह टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष मार्च में खेला जाता है और 2022 से इसकी अपने नियत समय में ही वापसी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Men's tournament will run for two weeks in Indian Wells

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे